A blog about hindu dharam, Hindu Itihas, religion, thoghts, culture, amazing fact about hindu dharam, gods, devi, devta, pooja, festivals, Amazing and Interesting Facts & Stories In Hindi

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, April 6

Know what work these organs of the body do

 What Is The Function Of These Body Organs | हमारी बॉडी के कई पार्ट्स या ऑर्गन्स का रोल तो काफी इम्पोर्टेंट है, लेकिन हममें से कई लोगों को उनके फंक्शन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं। इस लेख में हम आपको ऐसे ही 10 आर्गन्स, बॉडी में उनकी पोजिशन और उनके मेन फंक्शन के बारे में बता रहे है।


1. लिवर (Liver)What Is The Function Of These Body Organs, Liverसबसे बड़ा और वजनी इंटरनल ऑर्गन | साइज – लगभग 6 इंच
वजन – 1.3 से 1.5 किलो (एडल्ट में)
फंक्शन – 500 से ज्यादा | मुख्य काम – पाचन तंत्र से आने वाले ब्लड को फ़िल्टर कर बॉडी में पहुंचाना। डाइजेस्टिव जूस बनाना।

2 किडनी (Kidney)What Is The Function Of These Body Organsपेट के पिछले हिस्से में मौजूद दो ऑर्गन्स। हर किडनी का साइज लगभग 4 से 5 इंच। एक किडनी पर भी ज़िंदा रहा जा सकता है।
मुख्य फंक्शन – ब्लड और बॉडी फ्लूइड कको फ़िल्टर करना। वेस्ट प्रोडक्ट को छानकर अलग करना। यूरिन बनाना।

3 ब्लैडर (Bladder)What Is The Function Of These Body Organsजाँघों और कमर की हड्डियों के बीच मौजूद पाउच जैसा ऑर्गन।
मुख्य फंक्शन – किडनी से आकर यूरिन इसमें जमा होता है। ये 400 से 600 ML तक यूरिन स्टोर कर सकता है। यूरिन पास करने के लिए प्रेशर भी यही बनाता है।


4 गॉल ब्लैडर (Gaalbladder)What Is The Function Of These Body Organsपेट के ऊपरी दाहिने हिस्से में लिवर के नीचे मौजूद पाउच के जैसा ऑर्गन। इसका आकार छोटी नाशपाती की तरह होता है।
फंक्शन – लिवर द्वारा बनाए गए बाइल नामक डाइजेस्टिव जूस को स्टोर करना। जरुरत होने पर यह जूस आंतों में पहुंचाना।

5. पेंक्रियाज़ (Pancreas)What Is The Function Of These Body Organsपेट में पीछे की और स्तिथ लगभग 6 इंच लम्बा ग्लैंड। ये एक ट्यूब के जरिए छोटी आंत से जुड़ा रहता है।
मुख्य फंक्शन – इन्सुलिन को प्रोड्यूस कर ब्लड में सर्कुलेट करना। इन्सुलिन बॉडी में ग्लूकोज़ और शुगर लेवल को मेंटेन करता है।

6. थाइरॉयड (Thyroid)What Is The Function Of These Body Organsगले में मौजूद तितली के आकार का ग्लैंड। इसके दो पार्ट्स होते हैं जो बीच से एक ब्रिज से जुड़े होते हैं।
फंक्शन – बॉडी में ऐसे कई हार्मोन्स को रेग्युलेट करना जो ग्रोथ, बॉडी टेम्प्रेचर, बॉडी वेट वगैरह को कंट्रोल करते हैं।

7 अपेंडिक्स (Apendice)What Is The Function Of These Body Organsबॉडी के दाहिनी ओर छोटी और बड़ी आंत के बीच मौजूद पतली ट्यूब जैसा ग्लैंड। लम्बाई लगभग 4 इंच।
मुख्य फंक्शन – साइंटिस्ट्स को ज्यादा जानकारी नहीं।
अनुमान – डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए गुड बैक्टीरिया का स्टोरेज।

8 टॉन्सिल्स (Tonsils)What Is The Function Of These Body Organsगले के दायी और बायी और स्तिथ दो सॉफ्ट टिश्यूज़ ग्लैंड्स।
मुख्य फंक्शन – मुंह-नाक से आने वाले बैक्टीरया-वायरस को बॉडी में जाने से रोकना। इससे कई बार खुद इन्फेक्टेड हो जाते हैं।

9 यूट्रस | गर्भाशय (Uterus)What Is The Function Of These Body Organsमहिलाओं के पेट के निचले हिस्से में मौजूद रिप्रोडक्टिव ऑर्गन। प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे का डेवलपमेंट इसी में होता हैं।
मुख्य फंक्शन – महिलाओं में पीरियड्स से लेकर प्रेग्नेंसी जैसी एक्टिविटीज़ यूट्रस के जरिए ही होती हैं।

10 टेस्टिकल्स (Testicles)What Is The Function Of These Body Organsपुरुषों में पेनिस के नीचे लटके हुए ओवल शेप के ग्लैंड्स।
फंक्शन – सीमेन का प्रोडक्शन और स्टोरेज। टेस्टोस्टेरॉन नामक पुरुष हॉर्मोन का भी प्रोडक्शन।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages