A blog about hindu dharam, Hindu Itihas, religion, thoghts, culture, amazing fact about hindu dharam, gods, devi, devta, pooja, festivals, Amazing and Interesting Facts & Stories In Hindi

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday, March 4

Treatment Of Pimples on Faces In Hindi | पिम्पल्स के घरेलू उपाय

Treatment Of Pimples on Faces In Hindi | पिम्पल्स के घरेलू उपाय- दोस्तों आज कल की भाग दौड़ और खराब खान पान व गलत जीवन शैली के चलते हम सभी को रोज़ाना ना जाने कितनी तरह कि दिक्कतों को सामना अपनी ज़िन्दगी में रोज़ करना पड़ता है, कभी कुछ तो कभी कुछ अक्सर नई नई समस्याएं हमारे पास आती रहती हैं उन्हीं में से प्रमुख है पिंपल या फिर कील मुंहासे निकलने की परेशानी ये आज कल चाहे लड़का हो या कोई लड़की हर किसी के चेहरे पर आना एक आम बात है, खासकर दोस्तों जिनकी ऑयली स्किन याने कि तैलीय त्वचा होती है उनका इस समस्या से झूंझना अधिक सामान्य बात है,

जिसकी वजह से चेहरे का निखार समाप्त होने लगता है और काफी बद्तर दिखने लगता है, जिससे कि हम कहीं भी आने जाने से बहुत झिझकते हैं। हमारा आत्म विश्वास खोने लग जाता है, लेकिन अब आपको इन सबकी चिंता करने कि बिल्कुल भी ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपके लिए इन सभी तकलीफों याने कि पिंपल्स से छुटकारा पाने के ढेर सारे तरीके लेकर के आएं हैं। आइये जानते है पिम्पल्स के घरेलू उपाय (Treatment Of Pimples on Faces In Hindi)-

Treatment Of Pimples on Faces In Hindi

Treatment Of Pimples on Faces In Hindi

आज के लेख में हम आपको चेहरे से कील मुंहासे हटाने के 10 घरेलू उपाय बता रहे है। तो चलिए शुरू करते हैं अपने पहले तरीके से-

1 :- दोस्तों पहला प्वाइंट कोई तरीका नहीं है बल्कि एक सुझाव है जिससे कि आप अपने चेहरे को हमेशा चमकदार और गलो करते हुए देखोगे और वो ये है कि चाहे आपके चेहरे पर पिंपल्स हो या ना हो आपको रोज़ाना अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोने की आदत बनानी चाहिए जिससे कि आपकी चेहरे पर से चिपचिपाहट दूर रहेगी और आप हमेशा ताज़गी से भरपूर रहेंगे और वही दूसरी ओर अगर आपका चेहरा साफ सुथरा और फ्रेश रहेगा तो पिंपल्स या फिर किसी भी तरह कि चेहरे से संबंधित कोई भी परेशानी आने का कोई मतलब ही नहीं रहेगा।

2 :- अब आ जाते हैं अपने दूसरे प्वाइंट या फिर उपाय की तरफ जिसमें की आपको जायफल को लेना है और उसे अच्छी तरह से घिसकर कच्चे दूध में मिला लेना है, और फिर ये सब करने के बाद अब जो लेप तैयार हुआ है उसे आपको अपने चेहरे पर लगा लेना है और फिर दो घंटे तक इस लेप को अपने चेहरे पर ऐसे के ऐसे ही लगा रहने देना है। और फिर दो घंटे के बाद आपको अपने चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छी तरीके से धो लेना है, ऐसा आपको रोज़ाना करना होगा, कुछ दिनों के अंदर ही आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर से पिंपल्स गायब होते जा रहे हैं और निखार बढ़ रहा है।

3 :- दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आपके चेहरे के कील मुंहासों को दूर करने के लिए टूथ पेस्ट भी काफी काम की चीज़ साबित होती है, जी हां बिल्कुल वही टूटपेस्ट जिससे कि हम रोज़ाना अपने दांतो को साफ़ रखते हैं लेकिन ध्यान रहे टूटपेस्ट इसमें जो आपको इस्तेमाल करनी है उसमें किसी भी तरह का कोई भी रंग ना डला हो याने की आपको केवल सफेद रंग की टूटपेस्ट का ही इस्तेमाल करना है और साथ ही ये भी ध्यान रखे की ये टूटपेस्ट कोई जैल टूटपेस्ट ना हो, इसका फायदा देखने के लिए आपको इसे अपने चेहरे पर जहां – जहां पिंपल्स हो रहे हैं वहां – वहां लगाना है और आधे घंटे के लिए लगा कर रखना है, आधे घंटे के बाद आपको इसे साफ पानी से धो लेना है। ऐसा आपको रोज़ दिन में केवल आधा घंटा करना है और कुछ ही दिनों में आप इसका असर देख सकते हैं।

4 :- अब अगर बात पिंपल्स को दूर करने कि हो रही है तो में आपको बता दूं की अब मैं जो आपको तरीका बताने जा रहा हूं, वो बेहद आसान है और हर कोई इसे अपने घर पर बिना किसी दिक्कत के कर सकता है, जिसमे की आपको बस अपने फ़्रिज से बर्फ के टुकड़े निकालने हैं और आपको उन्हे किसी मुलायम कपड़े में डाल कर अपने चेहरे पर जहां – जहां पिंपल्स है वहां – वहां आपको बर्फ से उनकी सिकाई करनी है या फिर कहें तो मसाज करनी है, लेकिन ध्यान रखे ज़्यादा देर तक इस काम को नहीं करना है थोड़ी देर तक के लिए ही हमे ऐसा करना होगा। कुछ दिनों तक इसे करने के बाद आपको अपने चेहरे पर फर्क देखने को मिल ही जाएगा।

5 :- दोस्तों क्या आप लोग जानते है कि खाने की चीज़ों के अलावा भी लहसुन और भी बहुत सी चीज़ों में लाभकारी है, उसी तरह ये आपके मुहांसे या फिर कहे तो पिंपल्स के लिए भी बहुत कारगर साबित होता है, इससे लाभ प्राप्त करने के लिए आपको इसकी 3-4 कलियां लेनी होगी और उसमे 2-3 लौंग घिसकर मिलानी है। और मिलने के बाद जो पेस्ट आपके सामने तैयार हो जाए उसे आपको अपने चेहरे पर लगा लेनी है, और कुछ देर अपने चेहरे को ऐसे ही रहने देना है फिर कुछ देर हो जाने के बाद आपको गुनगुने पानी से अपना चेहरा साफ कर लेना है। ऐसा कई दिनों तक करते रहने से भी आपके कील मुहांसे जल्द ही दूर हो जाएंगे।

6 :- आप में से काफी सारे लोग चाय अथवा कॉफी पीने के काफी ज़्यादा शौकीन तो ज़रूर से होंगे ही और बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनकी दिन कि शुरुआत इन सबके के बिना होती ही नहीं होगी, उसी तरह दोस्तो आपमें से कई लोगो को ग्रीन टी पीना भी अत्यंत पसंद होगा ही तो उसी तरह अब जो उपाय मैं आपको बताने जा रहा हूं उसमे भी आपको ग्रीन टी का सेवन करना होगा याने की रोज़ कम से कम एक कप ग्रीन टी तो आपको पीना ही चाहिए ये आपकी सेहत के लिए भी काफी लाभकारी होगी और साथ के साथ आपके पिंपल्स भी आपका साथ जल्द ही छोड़ देंगे, इसके अलावा आप ग्रीन टी बैग को अच्छे से उबाल कर और उसे फिर ठंडा करके अपने चेहरे पर लगाएं इससे भी आपको राहत मिलेगी।

7 :- दोस्तों अब जो मैं आपको तरीका बताने जा रहा हूं उस तरीके की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसके इस्तेमाल में आने वाली वस्तु आपके और हम सबके घरों में बहुत आसानी से मिल सकती है, और वो है हल्दी जी हां दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे कि हल्दी कितनी गुणकारी होती है, हर मर्ज की दवा में हल्दी का इस्तेमाल ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है, क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं जो कि हर तकलीफ में काम आ जाती है उसी तरह से अपने पिंपल्स को दूर करने के लिए भी हम हल्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए हमे रात में सोने से पहले थोड़ी सी हल्दी लेकर उसे पानी या दूध में मिलाकर अपने पिंपल्स पर लगा देनी है और रात भर इसे ऐसे ही रहने देना है, उसके बाद अगली सुबह इसे पानी से अच्छी तरह से धो लेना है, और तब तक करते रहना होगा जब तक कि पिंपल्स दूर ना भाग जाएं।

8 :- अब आ जाते हैं अपने अगले उपाय की ओर जिसमे की आपको 3-4 नारियल तेल की बूंदे लेनी है और थोड़ा सा शहद लेकर उसे उसके अंदर मिला लेना है और इस मिश्रण को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगा लेना है, और कुछ समय इंतज़ार कर लेने के बाद आपको अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लेना है, इससे भी आपके चेहरे के मुंहासों का जल्द से जल्द इलाज हो जाएगा और आपको मिलेगा एक शानदार तरीके से ग्लो करता हुआ चेहरा।

9 :- पहले की तरह अब जो मैं तरीका आपको बताने जा रहा हूं वो भी ऐसा है जिसमे इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री आपको आपमें से कई लोगों के घरों पर ही बहुत आसानी से मिल जाएगी और वो है शहद जी हां दोस्तो इस उपाय में आपको लेना है 3-4 चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी का पाउडर भी लेना है, और इन दोनों चीज़ों को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेंना है। और फिर इस पेस्ट को वहां पर आराम आराम से अच्छी तरह से लगाएं जहां – जहां आपके चेहरे पर पिंपल्स या फिर मुंहासे निकल आए हैं, और अगर आप ये काम रात को सोने से पहले करते है और पूरी रात इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगे रहने के बाद सुबह गुनगुने पानी से धो लेते है तो आपके लिए ये उपाय भी बेहद कारगर साबित हो सकता है, और साथ के साथ ऐसा आप 10-15 दिन करते हैं तो आपको इससे फर्क ज़रूर पड़ेगा।

10 :- दोस्तों अब बढ़ते है अपने अगले और आखिरी उपाय की तरफ और ये उपाय होने वाला है मुल्तानी मिट्टी के ऊपर जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको एक छोटे बर्तन में थोड़ी मुल्तानी मिट्टी लेनी होगी, साथ में थोड़ा नींबू का रस और गुलाब जैल भी लेंना होगा उसके बाद इन तीनों चीज़ों को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसके बनते ही इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें और फिर कुछ देर के लिए इसे सूखने दें, थोड़ी देर बाद जब ये मिश्रण आपके चेहरे पर सूख जाए तब इसे अच्छी तरह से साफ़ पानी से धो डाले, आप देखेंगे कि इसके लगातार इस्तेमाल से आपका चेहरा काफी खिल गया है और पिंपल्स का तो नाम और निशान भी नहीं है।

तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए और समझाए गए सभी उपाय (Treatment Of Pimples on Faces In Hindi) आपको अच्छी तरह समझ और पसंद आ गए होंगे। आप भी इन्हे आजमाए और अपने अनुभव हमारे साथ साझा करे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages