A blog about hindu dharam, Hindu Itihas, religion, thoghts, culture, amazing fact about hindu dharam, gods, devi, devta, pooja, festivals, Amazing and Interesting Facts & Stories In Hindi

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Wednesday, April 6

Benefits of applying neem and curd face pack

 Neem And Curd Facepack | सैकड़ों सालों से नीम का इस्तेमाल स्किन डिजीज के ट्रीटमेंट में होता आ रहा है। आयुर्वेद के अनुसार नीम और दही में एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टी पाई जाती है जो कई स्किन डिजीज और इन्फेक्शन के ट्रीटमेंट में काफी हेल्पफुल हैं। नीम और दही का फेसपैक बनाकर लगाया जाए तो ये स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है।


Neem And Curd Facepack, Hindi, Health Benefits,

कैसे बनाएं नीम और दही का फेसपैक?
इसे बनाने के लिए 20-25 नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में एक चम्मच दही मिक्स करें और अच्छी तरह फेंट लें। इस पैक को 10 मिनट तक स्किन पर लगाएं और फिर सादे पानी से धो लें। हफ्ते में 2-3 बार ऐसा करें।

नीम और दही का फेसपैक यूज़ करने के फायदे
पिंपल्स – यह फेस पैक स्किन के बैक्टीरिया खत्म करके पिम्पल्स जैसी प्रॉबल्म दूर करने में हेल्प करता हैं।

डल स्किन – इसमें मौजूद विटामिन और न्यूट्रिएंट्स स्किन सेल्स हेल्दी बनाते हैं। स्किन ग्लोइंग दिखने लगती है।

टैनिंग – नीम और दही का फेस पैक स्किन के डैमेज टिश्यूज़ को रिपेयर करता है। इससे टैनिंग कम होती है।

ब्लैक हेड्स – इस फेस पैक में मौजूद इंग्रीडिएंट्स स्किन को क्लीन करके ब्लैक हेड्स दूर करने में मदद करते हैं।

चोट के निशान – इस फेस पैक में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी होती है। इसे लगाने से चोट और उसके निशान ठीक होते हैं।

ड्राय स्किन – यह फेस पैक स्किन में नमी बनाए रखता है। ड्रायनेस और रिंकल्स की प्रॉब्लम में फायदा होता है।

सन प्रोटेक्शन – यह फेस पैक सनस्क्रीन की तरह काम करता है। सूरज की उल्टा वायलेट किरणों से बचाव होता है।

डार्क सर्कल – यह फेस पैक स्किन को हेल्दी और एनर्जाइज बनाता है। रेग्युलर लगाने से डार्क सर्कल भी दूर होते हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages