Fire Therapy Information in Hindi : चीन में कई बीमारियों के इलाज के लिए फायर थेरेपी भी अपनाई जाती है। इलाज करने वाला मरीज के शरीर पर अल्कोहल का छिड़काव कर आग लगा देता है. चीन में कुछ लोग इसे खास तरह का इलाज मानते हैं जिससे तनाव, अवसाद, बदहजमी और बांझपन से लेकर कैंसर तक का इलाज संभव माना जाता है।
फायर थेरेपी के नाम से मशहूर यह विधि पिछले 100 से ज्यादा सालों से चीन में इस्तेमाल हो रही है। हाल में इसे मीडिया में खासी चर्चा मिली। हालांकि इस बात के कोई प्रमाण नहीं है कि फायर थेरेपी वाकई कारगर है। इस विधि से इलाज करने वाले झांग फेंगाओ अपने काम के लिए काफी लोकप्रिय हैं। वह कहते हैं, “फायर थेरेपी मानव इतिहास में चौथी बड़ी क्रांति है। इसने चीनी और पश्चिम दोनों ही तरह की इलाज पद्धति को पीछे छोड़ा है.”
कैसे होता है इलाज
फेंगाओ बीजिंग के एक छोटे से अपार्टमेंट में लोगों का इलाज करते हैं। उन्होंने एक मरीज की पीठ पर जड़ी बूटियों से बना एक लेप लगाया, उसे एक तौलिये से ढक दिया। फिर उस पर पानी और अल्कोहल का छिड़काव करते हुए वह कहते हैं, “इस विधि का इस्तेमाल करके लोग ऑपरेशन से बच सकते हैं.”
भयंकर बीमारियों के इलाज में भारी भरकम रकम खर्च करना हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसे में सस्ते इलाज की भारी मांग है। झाओ जिंग को पीठ में बेहद दर्द था। पहले वह इस इलाज के बारे में जानकर बहुत हैरान हुए। लेकिन अब वह कहते हैं, “सब कुछ जानने के बाद अब मुझे डर नहीं लगता.”
फायर थेरेपी को लेकर चीनी मीडिया में कई सवाल भी खड़े हुए हैं, इनमें अहम है कि इलाज करने वाले के पास सर्टिफिकेट है या नहीं। इलाज के दौरान किसी दुर्घटना से बचने के लिए किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था है, इत्यादि. फेंगाओ का कहना है, “कई बार लोगों को चोट भी आई है, कई बार मरीज चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों पर जल भी गए। लेकिन यह सही तरीकों की कमी की वजह से हुआ.” मैंने हजारों लोगों को सिखाया और हमसे कभी कोई हादसा नहीं हुआ।
No comments:
Post a Comment