A blog about hindu dharam, Hindu Itihas, religion, thoghts, culture, amazing fact about hindu dharam, gods, devi, devta, pooja, festivals, Amazing and Interesting Facts & Stories In Hindi

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday, February 5

Fire Therapy – शरीर को आग लगाकर करते है बिमारियों का इलाज

 Fire Therapy Information in Hindi : चीन में कई बीमारियों के इलाज के लिए फायर थेरेपी भी अपनाई जाती है। इलाज करने वाला मरीज के शरीर पर अल्कोहल का छिड़काव कर आग लगा देता है. चीन में कुछ लोग इसे खास तरह का इलाज मानते हैं जिससे तनाव, अवसाद, बदहजमी और बांझपन से लेकर कैंसर तक का इलाज संभव माना जाता है।

Amazing Fire Therapy Information in Hindi
फायर थेरेपी के नाम से मशहूर यह विधि पिछले 100 से ज्यादा सालों से चीन में इस्तेमाल हो रही है। हाल में इसे मीडिया में खासी चर्चा मिली। हालांकि इस बात के कोई प्रमाण नहीं है कि फायर थेरेपी वाकई कारगर है। इस विधि से इलाज करने वाले झांग फेंगाओ अपने काम के लिए काफी लोकप्रिय हैं। वह कहते हैं, “फायर थेरेपी मानव इतिहास में चौथी बड़ी क्रांति है। इसने चीनी और पश्चिम दोनों ही तरह की इलाज पद्धति को पीछे छोड़ा है.”

Fire Therapy for cure in Hindi

कैसे होता है इलाज

फेंगाओ बीजिंग के एक छोटे से अपार्टमेंट में लोगों का इलाज करते हैं। उन्होंने एक मरीज की पीठ पर जड़ी बूटियों से बना एक लेप लगाया, उसे एक तौलिये से ढक दिया। फिर उस पर पानी और अल्कोहल का छिड़काव करते हुए वह कहते हैं, “इस विधि का इस्तेमाल करके लोग ऑपरेशन से बच सकते हैं.”


इसके बाद फेंगाओ ने अपना लाइटर जलाया और मरीज की रीढ़ की हड्डी पर आग की लौ को फिराया।  47 वर्षीय मरीज क्वी को हाल में ब्रेन हैमरेज हुआ था। तब से उनकी याद्दाश्त और शारीरिक गतिविधि भी प्रभावित हो गई है। वह कहते हैं, “बस थोड़ा गर्म महसूस होता है, इसमें दर्द नहीं होता.”

Fire tharepy se ilaaz
भयंकर बीमारियों के इलाज में भारी भरकम रकम खर्च करना हर किसी के बस की बात नहीं। ऐसे में सस्ते इलाज की भारी मांग है। झाओ जिंग को पीठ में बेहद दर्द था। पहले वह इस इलाज के बारे में जानकर बहुत हैरान हुए। लेकिन अब वह कहते हैं, “सब कुछ जानने के बाद अब मुझे डर नहीं लगता.”

इलाज का यह तरीका चीन की प्राचीन मान्यताओं पर आधारित है जिसके अनुसार शरीर में गर्मी और ठंडक के बीच सामंजस्य बनाने पर जोर दिया गया है। फेंगाओ के मुताबिक शरीर की ऊपरी सतह को गर्म करके अंदर की ठंडक दूर की जाती है। फायर थेरेपी से इलाज हाल में एक बार फिर चर्चा में आया जब एक मरीज की इलाज के दौरान खींची गई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Amazing Fire Therapy
फायर थेरेपी को लेकर चीनी मीडिया में कई सवाल भी खड़े हुए हैं, इनमें अहम है कि इलाज करने वाले के पास सर्टिफिकेट है या नहीं। इलाज के दौरान किसी दुर्घटना से बचने के लिए किस तरह की सुरक्षा व्यवस्था है, इत्यादि. फेंगाओ का कहना है, “कई बार लोगों को चोट भी आई है, कई बार मरीज चेहरे और शरीर के दूसरे हिस्सों पर जल भी गए। लेकिन यह सही तरीकों की कमी की वजह से हुआ.” मैंने हजारों लोगों को सिखाया और हमसे कभी कोई हादसा नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages