A blog about hindu dharam, Hindu Itihas, religion, thoghts, culture, amazing fact about hindu dharam, gods, devi, devta, pooja, festivals, Amazing and Interesting Facts & Stories In Hindi

Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Monday, March 14

रोज सुबह खाली पेट अजवाइन का पानी पीने से ये होते है फायदे

 Helath Benefits of Ajwain Seeds Water (Carom Water) in Hindi, Ajwain Ka Pani Peene ke Fayde: अजवाइन को आमतौर पर सभी घरों में मसाले के रूप में यूज किया जाता है। लेकिन इसमें मौजूद कैल्शियम, पोटैशियम, फास्फोरस, आयोडीन, केरोटिन जैसे तत्व हमें कई हेल्थ बेनिफिट्स देते हैं। अगर रेग्युलर सुबह अजवाइन का पानी पिएं तो कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स को कम किया जा सकता है। आइए जानते है यदि हम रोज़ सुबह अजवाइन का पानी पिए तो क्या फायदे मिल सकते है –

Ajwain Seeds Water, Carom Water, Helath Benefits, Hindi, Fayde,

कैसे बनाए अजवाइन का पानी? : How to make ajwain seeds (carom) water?

रात के समय एक गिलास पानी में 2 चम्मच अजवाइन को भिगोकर रख दें। सुबह इस पूरे पानी को अजवाइन सहित उबाल लें। गुनगुना होने पर इसे छानकर पिएं।

अजवाइन के पानी के हेल्थ बेनिफिट्स (Helath benefits of ajwain seeds (carom) water)

डायबिटीज़- इसे रेग्युलर पीने से डायबिटीज़ की आशंका कम होती है।

हार्ट डिज़ीज़- इसे रेग्युलर पीने से हार्ट डिज़ीज़ का ख़तरा टलता है।

ओरल हेल्थ- इससे दांतो का दर्द और मुंह की बदबू की प्रॉब्लम दूर होती है।

कब्ज़- यह पेट से रिलेटेड बीमारियां दूर करता है और कब्ज़ में आराम दिलाता है।

किडनी- यह किडनी स्टोन और दर्द से राहत देता है।

डाइजेशन- यह खाना जल्द डाइजेस्ट करने में हेल्प करता है।

वजन घटाए- यह बॉडी के मेटाबॉलिज़्म को बढ़ा कर वजन घटाने में मदद करता है।

डायरिया- इसे दिन में दो बार पीने से डायरिया की प्रॉब्लम दूर होती है।

एसिडिटी- यह इनडाइजेशन की प्रॉब्लम दूर करके एसिडिटी से राहत दिलाता है।

अस्थमा- यह सर्दी और कफ की प्रॉब्लम दूर करता है। अस्थमा का खतरा भी टलता है।

खांसी- इसमें एक चुटकी काला नमक मिलाकर पीने से खांसी दूर होती है।

सिरदर्द- एक कप अजवाइन का पानी पीने से सिरदर्द में राहत मिलती है।

पेट के कीड़े- इसमें एक चुटकी काला नमक मिलाकर पीने से पेट के कीड़े खत्म होते है।

नींद- इसे रेग्युलर सोने से पहले एक कप पीने से नींद अच्छी आती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Your Ad Spot

Pages